Environmental pollution essay in hindi
पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध
Paryavaran pradushan ki samasya aur samadhan par nibandh
पर्यावरण प्रदूषण की समस्या और समाधान पर निबंध
रूपरेखा-
1. प्रस्तावना, 2. प्रदूषण के विभिन्न प्रकार-(i) वायु प्रदूषण, (ii) जल प्रदूषण, (iii) रेडियोधर्मी प्रदूषण, (iv) ध्वनि प्रदूषण, (v) रासायनिक प्रदूषण, 3. उपसंहार-प्रदूषण पर नियन्त्रण।
प्रस्तावना-
प्रदूषण (Polltion) वायु, जल एवं स्थल की भौतिक एवं रासायनिक विशेषताओं का वह अवांछनीय परिबर्तन है जो मनुष्य और उसके लिए लाभदायक जन्तुओं, पौधों, औद्योगिक संस्थाओं तथा दूसरे कच्चे माल इत्यादि को किसी भी रूप में हानि पहुँचाता है। वातावरण में कुछ हानिकारक घटकों का प्रवेश हो जाने से वातावरण दूषित हो जाता है, इसी को हम पर्यावरण प्रदूषण की संज्ञा देते हैं
पर्यावरण प्रदूषण के विभिन्न प्रकार-
विकासशील देशों में औद्योगिक एवं रासायनिक कचरे के बढ़ने के कारण जल ही नहीं वायु और पृथ्वी भी प्रदूषण Pollution से ग्रस्त हो रही है। मुख्य प्रदूषण निम्नलिखित हैं-
(1) वायु प्रदूषण-
वायुमण्डल में विभिन्न प्रकार की गैसें एक विशेष अनुपात में उपस्थित रहती हैं। साँस द्वारा हम शुद्ध वायु (ऑक्सीजन) ग्रहण करते हैं तथा अशुद्ध वायु (कार्बन डाइऑक्साइड) छोड़ते रहते हैं। हरे पौधे प्रकाश की उपस्थिति में कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण कर शुद्ध वायु को निष्कासित करते रहते हैं। इससे वातावरण में ऑक्सीजन और कार्बन डाइआक्साइड का सन्तुलन बना रहता है। इस सन्तुलन को बनाये रखने के लिए वनों की हमारे जीवन में महती उपयोगिता है।
मनुष्य अपनी आवश्यकता-पूर्ति के लिए वनों को काटता है, परिणामस्वरूप पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा कम होती जा रही है। इनके प्रभाव से पत्तियों के किनारे और नसों के मध्य का भाग सूख जाता है। वायु प्रदूषण (Pollution) से मनुष्य के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे श्वसन सम्बन्धी बहुत से रोग पैदा हो जाते हैं। फेफड़ों का कैंसर, अस्थमा तथा फेफड़ों से सम्बन्धित रोग फैलते हैं।
(2) Water pollution - जल प्रदूषण
जल में अनेक प्रकार के खनिज तत्त्व, कार्बनिक-अकार्बनिक पदार्थ तथा गैसें घुली रहती हैं। यदि जल में ये पदार्थ आवश्यकता से अधिक मात्रा में इकट्ठे हो जाते हैं तो जल प्रदूषित हो जाता है और पीने वालों के लिए अनेक प्रकार के रोगों का कारण बन जाता है।
(3) Radioactive pollution रेडियोधर्मी प्रदूषण
परमाणु शक्ति उत्पादन केन्द्रों तथा परमाणु-परीक्षण से जल, वायु तथा पृथ्वी सबमें प्रदूषण होता है। विस्फोट के स्थान पर तापक्रम इतना बढ़ जाता है कि धातु तक पिघल जाती है। इससे रेडियोधर्मी पदार्थ वायुमण्डल में प्रवेश कर जाते हैं। ये ठोस रूप धारण कर बहुत छोटे-छोटे धूल कणों के रूप में वायु के झोंकों के साथ समस्त संसार में फैल जाते हैं।
(4) Noise pollution ध्वनि प्रदूषण-
नगरों में रेलगाड़ियों, बसों आदि वाहनों, कल-कारखानों तथा लाउडस्पीकरों आदि की तेज आवाज से ध्वनि प्रदूषण होता है। ध्वनि की लहरें जीवधारियों को प्रभावित करती हैं। इससे सुनने की शक्ति नष्ट हो जाती है, नींद न आना तथा नाड़ी- संस्थान सम्बन्धी रोग और कभी-कभी पागलपन भी हो जाता है।
(5)Chemical Pollution रासायनिक प्रदूषण-
कृषक अपनी फसलों में कीटनाशक औषधियों का प्रयोग करते हैं। आजकल तो गेहूँ जैसे खाद्यान्नों
में भी इस प्रकार की दवाइयों को रखा जाने लगा है। इन दवाइयों के अंधा-धुंध प्रयोग से मानव तथा पक्षियों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।
प्रदूषण पर नियन्त्रण-
औद्योगीकरण तथा जनसंख्या की वृद्धि ने संसार के सामने प्रदूषण की गम्भीर समस्या उत्पन्न कर दी है। इस समय हमारे देश में इस समस्या से निबटने के लिए सरकार द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। जल प्रदूषण निवारण एवं नियन्त्रण के लिए भारत सरकार ने 1974 ई० में जल प्रदूषण निवारण एवं नियन्त्रण अधिनियम लागू किया था।
इस दिशा में गंगा परियोजना के अन्तर्गत गंगा के प्रदूषण को नियन्त्रित करने के लिए महत्त्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है।
उद्योगजन्य प्रदूषण को रोकने हेतु अब सरकार की नीति है कि किसी नये उद्योग को तभी लाइसेन्स दिया जायेगा जबकि वहाँ औद्योगिक कचरे के निस्तारण हेतु समुचित व्यवस्था कर ली गयी हो। इसके अतिरिक्त वनों की अनियन्त्रित कटाई को रोकने के लिए कठोर नियम बनाये गये हैं। लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इस प्रकार हमारी सरकार पर्यावरण प्रदूषण Environmental Pollution की रोकथाम के लिए दृढ़ता से तत्पर है।